सीतामढ़ी में युवक की चाकू घोप कर हत्या : डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर लगाया हत्या का आरोप

सीतामढ़ी। बिहार सीतामढ़ी जिलें में एक युवक को 100 से ज्यादा बार चाकू मारकर हत्या की गई है। वही नफरत ऐसी कि उसके चेहरे पर भी चाकू से वार किए गए हैं। वही युवक के हत्या के बाद युवक के शव को झाड़ियों में पड़े कचरे के पास फेंक दिया। गांव के लोगों ने युवक का पहले गमछा और चप्पल देखा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोज की तो झाड़ी में उसका शव मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। युवक के शव को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया। बता दे की युवक की शादी डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। मृतक के भाई ने मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। युवक की हत्या की खबर सुनते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शव को सड़क पर रखकर पुनौरा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक पर लोगों ने घंटों हंगामा किया। वही मृतक युवक के भाई पिंटू कुमार ने बताया कि कवारी का काम करता था। पुराने तंबा-पीतल खरीद बेचकर परिवार का भरन पोषण करता था। उन्होंने मोहल्ले के रहने वाले रमा महतो पर शक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि होली के दिन रमा महतो से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बता दे की मृतक चिंटू कुमार मंगलवार से ही घर से लापता था। बुधवार की सुबह बस्ती के लोग टहलने निकले तो युवक का शव सड़क किनारे झाड़ी में दिखा। कचरे के बीच चिंटू का शव पड़ा हुआ था।

You may have missed