पटना के दानापुर में रंजीत राय उर्फ दही गोप को सरेआम गोलियों से भूना, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष

पटना। राजधानी पटना में अपराधी की घटनाओं में बेहद आशा वृद्धि हो गई है दानापुरी इलाके में पिछले दिनों जहां जमीन कारोबारी पारस राय की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी वहीं आज दानापुर में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी। घटना दानापुर के पोठिया बाजार की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दही गोप को इलाज के लिए खजांची रोड स्थित अनुपमा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि दही गोप दानापुर छावनी परिषद का पूर्व उपाध्यक्ष है।घटना के बारे में बताया जाता है कि दही गोप श्राद्ध में शामिल होने पेठिया गये हुए थे वहां से अपने घर वो लौट रहे थे। तभी इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस दौरान दो लोगों को गोली लगी। गोरख नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दही गोप गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें खजांची रोड स्थित अनुपमा नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है जहां दही गोप जिन्दगी और मौत के बीच जूछ रहे हैं।उल्लेखनीय है कि दानापुर इलाके में पिछले दिनों अपराधी की घटनाओं में बेहद इजाफा हुआ है।नया टोला के पारस राय की कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।दानापुर में जमीन कारोबारी लगातार अपराधियों की गोली का निशाना बनते जा रहे हैं।
