November 13, 2025

पटना में ससुराल पहुंचे युवक को सास और साले ने जमकर पीटा, जानें पूरा मामला

पटना। नौबतपुर में अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचे युवक को उसके सास और साले ने कमरे में बंदकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि शादी के पांच साल बीत जाने के बाद महिला का कोई भी बच्चा नहीं हुआ। जिससे नाराज युवक अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म कर उसे मायके पहुंचा कर दूसरी शादी करने का फिराग में था। ये अजीबोगरीब मामला नौबतपुर के बिसरपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, बिसरपुर निवासी कमलदेव सिंह ने अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी भोजपुर के धोरी निवासी संतोष सिंह का पुत्र रितेश कुमार से किया था। शादी के पांच साल होने के बाद भी उनकी पुत्री प्रियंका मां नहीं बन सकी। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। थक हार कर बाद में रितेश ने अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर बुधवार को उसके मायके पहुंच गया। सास और साले से कहा कि अपनी पुत्री को अब अपने घर पर ही रखी। साले ने ससुराल भेजने की बात कही तो पति रितेश ने मना कर दिया कि भेजने की जरूरत नहीं है। उसे साथ नहीं रख सकता हूं। जिससे नाराज सास और साले ने उसे कमरे में बंद कर उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति रितेश को हिरासत में लेकर थाने गयी। इस मामले को लेकर गांव में गुरुवार को दिनभर पंचायती हुई। जिसमें पंचायत का मुखिया पति कमलेश यादव ने फरमान दिया कि लड़की को दो लाख रुपया देखकर मामला खत्म किया जाए। जिसमें दोनों पक्षों के लोग इस बात को माने। इधर, नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

You may have missed