वैशाली में तीन दिनों से गायब महिला का अधजला शव चंवर से बरामद, दहेज की मांग को लेकर हुई थी हत्या

  • राजधानी पटना की रहने वाली थी मृतिका, पिता ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया है मुकदमा

 पटना। वैशाली जिले के तीसीऔता थाना क्षेत्र स्थित तीसीऔता गांव में बीते 8 जनवरी को दहेज के लिए एक विवाहिता की ससुरालवालों ने हत्या कर दी। तीन दिन से गायब महिला की अधजली लाश पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग परिजन कर रहे हैं। तीसीऔता गांव निवासी शिवजी दास के पुत्र विशु दास के पत्नी रिंकी देवी से ससुरालवाले दहेज के तौर पर पच्चास हजार रुपए मांग रहे थे। मांग पूरी नहीं होने से गुस्साएं ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के राजापुर मैनपुरा गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद अपने सगे संबंधियों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे। लेकिन वहां उनकी बेटी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने बेटी को हर जगह खोजा लेकिन सफलता नहीं मिली। थक हारकर विवाहिता के पिता ने तीसीऔता थाने में लिखित आवेदन दिया। ससुराल पक्ष के चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया। पुलिस को आवेदन देकर वे घर चले गये। तभी उन्हें सूचना मिली की एक महिला का अधजला शव उनकी बेटी के घर से थोड़ी दूरी आगे बागीचे के किनारे चंवर में मिला है।

इस बात की जानकारी मिलते ही लड़की के पिता अपने संबंधियों के साथ मौके पर पहुंचे। तबतक आरोपियों द्वारा रात में ही टायर जलाकर शव को जलाने का पूरा प्रयास किया गया। हालाकि शव का अधिकांश भाग जलकर खाक हो चुका था लेकिन शरीर का कुछ भाग ठीक से  जल नहीं पाया था। अधजले शव मिलने की सूचना पर तीसीऔता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष द्वारा टाल मटोल किए जाने की स्थिति में लोगों ने घटना की जानकारी वैशाली एसपी मनीष को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का अधजला भाग को अपने कब्जे में लेकर उसे फोरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

About Post Author

You may have missed