गोपालगंज में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 3 महीने बाद होनी थी शादी

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक युवक की गांव के ही कुछ युवकों ने मामूली विवाद को लेकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना यादवपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशुनपुर गांव की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे भाई सलाउद्दीन का उसी गांव के कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर पहुंच गए और सलाउद्दीन को खोजने लगे, लेकिन सलाउद्दीन घर पर मौजूद नहीं था। इस बीच सलाउद्दीन के बड़े भाई अलाउद्दीन के साथ युवकों की तू-तू मैं-मैं हो गई। तू-तू मैं-मैं के बाद आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से अलाउद्दीन पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं बचाने गई उसकी मां सकीना बेगम को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। उसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में जख्मी मां बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान अलाउद्दीन की मौत हो गई। जबकि उसकी मां का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी 6 माह बाद होने वाली थी। लेकिन शादी के पहले ही उसकी अर्थी निकल गईं। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस सन्दर्भ में यादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने बताया कि पैसे के लेन देन में दोनों के बीच हुए विवाद में घटना घटी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक हैदराबाद में इलेक्ट्रिकल मिस्त्री था जो 2 सितंबर को वापस हैदराबाद जाने वाला था। इसके लिए उसने टिकट भी कटवा ली थी। मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

About Post Author

You may have missed