दो घंटो तक बंद रहा ‘यू-टयूब’, हलकान रहे यूजर्स

अगर आप यू-टयूब के दिवाने है और खूब इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर है आज सुबह आपको निराशा हाथ लगी होगी क्योंकि पूरी दुनिया में कुछ वक्त के लिए यू-टयूब काम नहीं कर रहा था। हांलाकि यूजर्स को अब राहत मिली है। यू-टयूब फिर से काम करने लगा है।कई यूजर अपने फोन को इसके लिए दोषी मान रहे थे और उसे ऑन-ऑफ कर रहे थे.इस समस्या को लेकर यूट्यूब ने ट्वीट करके माफी मांगी. Team YouTube ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि- Thanks for your reports about YouTube, YouTube TV and YouTube Music access issues. We’re working on resolving this and will let you know once fixed. We apologize for any inconvenience this may cause and will keep you updated.

यहां चर्चा कर दें कि यूट्यूब के करोड़ों यूजर्स हैं जो ऑनलाईन गाना सुनते हैं और वीडियो का लुत्फ उठाते हैं. ऐसे यूजर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई यूजर्स ऑनलाइन टीवी, गाने और अन्य व्यवसायिक कामों के लिए यूट्यूब पर डिपेंड रहते हैं. ऐसे में उन्हें खासतौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

About Post Author

You may have missed