एक्शन में आयी योगी सरकार, छात्रवृति घोटाले में एफआईआर का आदेश

अमृतवर्षाः यूपी में बहुचर्चित छात्रवृति घोटाले को लेकर योगी सरकार फुल एक्शन में दिख रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने तेवर को और सख्त करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रवृति घोटाले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं।
भ्रष्टाचार पर सख्त सीएम ने दिये एफआईआर के आदेश
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पर बात करने वाली योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सीएम ने छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि सरकार ने एक साल पहले हुए छात्रवृत्ति घोटाले के 109 मामलों में केस दर्ज करने को मंजूरी दे दी है। आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने सरकार से मामला दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी थी। एफआरआई के मुताबिक, अल्पसंख्यक छात्रों दी जाने वाले वजीफे की 15 करोड़ से अधिक की राशि को हड़प लिया गया। इसमें कई बड़े बड़े अधिकारियों को शामिल होने की भी खबर है।
यह मामला इटावा और मेरठ में हुए घोटाला के बाद सामने आया। इसी तरह अन्य जिलों में भी छात्रवृत्ति घोटाले के मामले सामने आए थे। जिसके बाद मामले की हाईलेवल जांच की गई।

About Post Author

You may have missed