बिहार में बारिश के बाद 13 जिलों में कुहासे का येलो अलर्ट, सुबह-शाम ठंड का एहसास
पटना। बिहार के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के रफीगंज में सबसे अधिक 58.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है. नवादा में 21.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। बिहार में बारिश और ओला गिरने के बाद अब 13 जिलों में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में घने कुहासा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 19 जिलों में पिछले 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश हुई। तीन जिलों में ओले भी गिरे जबकि रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र पटना से शैलेंद्र कुमार पटेल के मुताबिक़ पिछले दिनों चक्रवर्ती परिसंचरण मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ था उसका प्रभाव कम हो गया है। अगर 24 घंटे के दौरान बिहार के अनेक भागों पर वर्षा हुई। इसके बावजूद आज 15 फरवरी तक बिहार में शीतकालीन वर्षा सामान्य से 28% की कमी देखी जा रही है लेकिन बिहार के दक्षिण पश्चिमी भागों के प्रत्येक जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 22 से 24 सेंटीग्रेड के बीच एवं न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच राज्य के अधिकांश जिलों पर रहा है । सर्दियों के दौरान किसान रवि फसल की खेती करते हैं। इन फसलों के लिए तापमान 15 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड अच्छा माना जाता है। शीतकालीन वर्षा भी फसलों के लिए लाभदायक माना जाता है ऐसे में फरवरी का महीना का वर्षा किसानों के लिए फायदेमंद रहा । नया पश्चिम विक्षोभ 17 फरवरी को पश्चिम हिमालय तक पहुंचेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है, हालांकि बिहार इस मौसम गतिविधि के केंद्र से काफी दूर है। इसके प्रभाव की जानकारी अगले दिनों में दी जाएगी ।अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। आज राज्य के पूर्वी भागों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। जबकि शेष जिलों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा राज्य के उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व इलाकों में घने कोहरा का असर देखा जा रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद के रफीगंज में 58.6, नवादा मे 21.5, मदनपुर में 21.4, मोहनिया में 19.8, जहानाबाद में 19.8, तरही में 19.8, अरवल में 18.8, पटना के बिठा में 18.8 और भभुआ में 19.6 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञन केंद्र पटना के अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ऊपर चला गया है, जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। रोहतास, आरा और गया जिले में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फसलों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पूर्वा और पछुआ हवाओं के समिश्रण होने और आद्रता में वृद्धि होने से दक्षिण बिहार में कुछ स्थानों पर 15 से 50 मिलीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं बुधवार को सबसे कम किशनगंज में 10.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। पटना का न्यूनतम तापमान 17.3, गया का 15.8, भागलपुर का 16.3, पूर्णिया का 15.4, वाल्मीकिनगर का 12.8, छपरा का 13.6, दरभंगा का 16.4, फॉरबिसगंज का 12.0, मधुबनी का 14.4 और गोपालगंज का 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


