महिला पहलवानों को मिला जाप का समर्थन : पटना में एकदिवसीय धरना, कहा- मैडल लाने वाली बेटियों का अपमान कर रही भारत सरकार

पटना। राजधानी पटना में आज महिला पहलवानों के समर्थन में जाप द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा समेत 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। वही इस धरना को संबोधित करते हुए राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में महिला पहलवानों ने जिन सवालों को उठाया है। वह सवाल बेटी के इज्जत से जुड़ा हुआ है। देश के बेटियों का अपमान कर रही है। भारत सरकार इसका जीता जागता उदाहरण है। महिला पहलवानों की तमाम मांगों के साथ हमारी पार्टी शुरू से ही खड़ी है। उन्होंने कहा की दिल्ली के जंतर मंतर पर जब से महिला पहलवान धरना दें रहीं थीं, तब से हमारी पार्टी के जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने उनको अपना समर्थन दे दिया था। वही इतना ही नहीं एक तरफ देश नए संसद भवन के उद्घाटन का रहा था तो दुसरी और हमारी बेटियों के साथ बदसलूकी की गई तो उसको लेकर आज हमारी पार्टी आज धरना दे रही है। महिला पहलवानों की मांगों को जब तक भारत सरकार नहीं मानती है तब तक हमारी पार्टी अलग-अलग तरीकों से उनके समर्थन में धरना प्रदर्शन करती रहेगी। बता दे की बीते दिन आइसा द्वारा भी महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया था। कुमार दिव्यम ने कहा था कि पूरे पटना भर में छात्र समुदायों और आइसा द्वारा महिला पहलवानों के समर्थन में एकजुटता सभा की जा रही है। उनके न्याय की लड़ाई में छात्र समुदाय खड़ा है। वही पटना वीमैंस कॉलेज के गेट पर छात्राएं देश के लिए ओलम्पिक मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक एवं विनेश फोगाट के धरना के साथ एकजुटता दिखाते हुए छात्राएं खड़ी थी।

About Post Author

You may have missed