पटना से कुशीनगर तक महिलाओं की कार रैली का आयोजन, BJP नेता सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना। राजधानी पटना में आज कार रैली का शुभारंभ किया गया। वही यह कार रैली पटना से गोपालगंज होते हुए शाम के 4 बजे कुशीनगर पहुंचेगी। वही पुनः 25 दिसंबर को वापस पटना पहुंचेगी। राजधानी के पनास होटल से विप में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, विधायक नंदकिशोर यादव व संजीव चौरसिया ने कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पटना से कुशीनगर तक कार रैली
बोवार्ड एनजीओ की सचिव व BJP के प्रदेश मंत्री अमृता भूषण ने बताया कि नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था बोवार्ड पटना से कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) तक कार रैली का आयोजन कर रही है। बोवार्ड एक एनजीओ है जो महिला सशक्तिकरण पर काम करती है। इसी संस्था के द्वारा आयोजित India@ 100 कार रैली 2022 स्पोर्ट्स कार रैली, जिसे नमामि गंगे, Oil India, GAIL, ONGC, Indian Oil एवं Rookies द्वारा सपोर्ट किया गया है। वही अमृता भूषण ने बताया कि इस कार रैली की अधिकतर प्रतिभागी महिलाएं है। इस कार रैली के प्रथम विजेता को 25 हजार, द्वितीय विजेता को 15 हजार एवं थर्ड विजेता को 10 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। कार रैली लगभग 290 मोटर स्पोर्टस टीम 800 किमी की दूरी तय करेगी। उक्त मार्ग की सारी व्यवस्था एवं निगरानी डॉ. अमृता भूषण एवं, जस्ट स्पोर्ट्स के कंधो पर है। जस्ट स्पोर्ट्स एवं बोवार्ड के सदस्य इसके मार्शल्स हैं। इसमे विपुल, साजिद, आशीष, शारीफ, आशीष, ज्योति, वसुंधरा सहित सभी पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed