नवादा में अस्पताल में इलाजरत कैदी की हुई मौत, दस दिन पहले कराया गया था भर्ती

नवादा। बिहार के नवादा जिलें के सदर अस्पताल में इलाजरत एक 60 वर्षीय कैदी की इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवादा जेल अधीक्षक अजीत कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव निवासी स्व.गोविंद मांझी का पुत्र 60 वर्षीय भूषण मांझी मारपीट मामले में नवादा जेल में बंद था। कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। तेज बुखार और कमजोरी के कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दस दिन पूर्व कराया गया था भर्ती
नवादा मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी भूषण मांझी की दस दिन पूर्व तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन द्वारा भूषण मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वही इस मामले पर जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने कहा की नवादा मंडल कारा में मारपीट मामले में भूषण मांझी बंद था। दस दिन पूर्व बुखार लगने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन की ओर से इलाज संबंधी सुविधा प्रदान की जा रही थी। ऐसे सभी कैदियों की स्वास्थ्य पर हमेशा निगरानी रखी जा रही है।

About Post Author

You may have missed