महिला मजदूर को 3 लाख का झांसा देकर शातिर ने उड़ाया 20 हजार

  • मजदूरी कर काफी दिनों से पाई-पाई जमा की थी रूपये

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ में मजदूरी करने वाले दंपति को झांसा देकर शातिर बदमाशों ने उस समय 20 हजार उड़ा लिया। जब मजदूर महिला अपने पति के साथ बैंक में रुपए जमा कराने गई थी। अनपढ़ गंवार दिखने वाले दंपत्ति को शातिर बदमाशों ने कपड़े में लिपटा हुआ नोटों का बंडल बताकर मजदूर महिला को थमा दिया। बदमाशों ने महिला को पर्चा भरने और उनके 20 हजार रुपए को जमा करा देने की बात कही। शातिर बदमाशों ने मजदूर महिला को कहा कि यह कपड़े में लिपटा हुआ 3 लाख अपने पास सुरक्षित पकड़े रहे और जब वह उनके 20,000 जमा करा कर आएगा तो अपने 3 लाख रुपये जमा कराएगा। इस बीच भीड़भाड़ का फायदा उठाकर शातिर बदमाश मजदूर परिवार का 20,000 लेकर फरार हो गए। जब काफी देर तक बैंक में काफी ढूंढने के बावजूद मजदूर दंपत्ति को दोनों शातिर नजर नहीं आए तो महिला रोने बिलखने लगी।
मजदूर महिला शकुंतला देवी अपने पति प्रदीप चौधरी के साथ हारून नगर में रहती है। मजदूर महिला ने फुलवारी शरीफ थाना में पुलिस वालों को बताया कि अरवल से मजदूरी कर दोनों पति-पत्नी कई महीनों से पाई पाई जमा किया 20,000 बैंक में जमा करने गए थे। फुलवारी प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित सेंट्रल बैंक में बुधवार को रुपए जमा कराने के लिए बैठे थे कि इस बीच कपड़े में लिपटा हुआ 3 लाख का बंडल बता कर दो लोगों ने कहा कि उनके रुपए को हाथ में पकड़ कर रखिये, पहले आपका पर्चा भरकर आपका पैसा पहले हम जमा करा देते हैं। इसी दौरान दोनों बदमाशों ने मजदूर दंपत्ति का 20,000 झांसा देकर ले भागे। मजदूर दंपति ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है। मामला सामने आते ही थाना पुलिस की टीम बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देख बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed