January 28, 2026

PATNA : जनता दरबार में आई महिला ने की 16 करोड़ के इंजेक्शन की फरियाद, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज फिर से जनता दरबार में आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लगभग डेढ़ महीने तक जनता दरबार स्थगित था, जो आज फिर से शुरू हो गया है। सीएम के दरबार में एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची। फरियादी ने कहा कि सर डेढ़ साल की मेरी एक बिटिया है जिसे स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी-वन की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ का एक इंजेक्शन आता है। इंजेक्शन लगने पर ही वो बच पाएगी नहीं तो बच नहीं पाएगी सर। महिला की फरियाद सुनने के बाद सीएम ने काफी देर तक उसके आवेदन को देखा। महिला को उम्मीद थी कि सीएम जरूर कुछ आश्वासन देंगे। लेकिन थोड़ी देर बाद नीतीश कुमार ने महिला को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया।

महिला के जाते ही सीएम ने अधिकारियों से इस बारे में चर्चा शुरू कर दी। सीएम ने कहा कि 16 करोड़ का इंजेक्शन। इस पर सीएम के साथ मौजूद अधिकारी ने कहा कि सर हमने कह दिया कि 3 लाख देंगे। फिर सीएम ने पूछा कि एक केस और आया था ना। अधिकारी ने कहा हां सर दानापुर से आया था। इस पर सीएम ने कहा कि एक सीमा के आगे कैसे मदद की जाएगी।

You may have missed