मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंची महिला, अपने पति की हत्या का जदयू विधायक पति पर लगाया आरोप

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला आया। एक महिला ने उनके ही पार्टी के विधायक के पति पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने यह मामला डीजीपी के पाले में डाल दिया। हालांकि कुछ देर के लिए सोच में पड़ गए।

वाल्मीकि नगर की कुमुद वर्मा ने कहा कि जदयू के विधायक रिंकू सिंह ने मेरे पति दयानंद वर्मा की हत्या कराई है। इस मामले में अब तक पुलिस रिंकू सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। मैं न्याय गुहार के लिए भटक रही हूं। अब आप से इंसाफ मिलने की उम्मीद है।

पश्चिम चंपारण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की 14 फरवरी 2021 को सिरसिया चौक के पास गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी कुमुद वर्मा ने रिंकू सिंह व उनके लोगों पर एफआईआर कराई थी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।

जदयू विधायक पर लगे आरोप के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला से बहुत ज्यादा बात नहीं की, लेकिन तुरंत उनको डीजीपी के पास भेजने का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि डीजीपी इस पूरे मामले को खुद से देखेंगे।

About Post Author

You may have missed