औरंगाबाद में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

औरंगाबाद। जिले के पौथू थाना क्षेत्र के सईरा गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें कुछ पुलिस जवान घायल हुए हैं।

इस मामले में पौथू थाना के एसआई अलख देव पांडे के बयान पर सईरा के आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए एफआईआर की गई है। पौथू थाना पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।

इसी दौरान बरही बाजार में गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली की मदार नदी से एक ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम बराही बाजार से सईरा गांव पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर चालक भागने लगा।

इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने बालू को आसपास ही गिरा कर ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश में गांव के ही बगल स्थित नाले में फंस गया। ट्रैक्टर के फंसते ही चालक फरार हो गया।

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नाले से निकाला और उसे लेकर थाने की तरफ जा रही थी की ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया।

About Post Author

You may have missed