बिहार में 29 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पटना, बिहार। विधानसभा के 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के सुचारू और सफल संचालन के लिए अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने कक्ष में सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सत्र छोटा जरूर है, लेकिन इसका बड़ा महत्व है। सदन में लोकहित के विषयों पर अधिकाधिक विमर्श होगा तो विमर्श की सार्थकता भी बढ़ेगी। अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में लोक तथा तंत्र की सक्रिय भागीदारी से जनहित के फैसले भी लिये जा सकेंगे। इसलिए हमें अनुशासित होकर सदन और आसन की मर्यादा को अक्षुण्ण रखते हुए जनता की आवाज बनना होगा जिससे हमारे आचरण से मर्यादा की सबसे बड़ी लकीर खींची जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में अधिकांश विभागों से 90-95 प्रतिशत एवं कुछ विभागों से लगभग शतप्रतिशत उत्तर ऑनलाइन माध्यम से आये। इस सत्र में सभी विभागों से शत-प्रतिशत उत्तर प्राप्त करने का लक्ष्य है। जानकारी के अनुसार, बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचेतक, मुख्य विरोधी दल ललित कुमार यादव, उपमुख्य सचेतक, सत्तारूढ़ दल जनक सिंह सहित बिहार विधान सभा के सचिव शलेंद्र सिंह और संयुक्त सचिव पवन कुमार पांडेय मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed