सौगात : दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगा 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन

रेलवे। कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद ट्रेनों में पहले से मिल रही यात्री सुविधाओं को फिर से बहाल करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में अब ट्रेनों में खानपान व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से सभी ट्रेनों में गरमा-गरम भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से पैंट्रीकार सेवाएं बहाल करने की तैयारी है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार पहले चरण में दिसंबर के पहले हफ्ते में पूर्व मध्य रेल की 13 जोड़ी ट्रेनों में पैंट्रीकार की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी जाएगी। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार के अनुसार संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस एवं महाबोधि एक्सप्रेस समेत 13 जोड़ी ट्रेनों में पैंट्रीकार की व्यवस्था अगले माह के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक ट्रेनों में पैंट्रीकार की सुविधा पूर्ववत बहाल कर दी जाएगी। हालांकि यात्रियों को रेडी टू ईट का विकल्प उपलब्ध होगा।

About Post Author

You may have missed