बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से; 5 दिनों तक चलेगा सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा विपक्ष

  • बीजेपी का सरकार पर गंभीर आरोप, संजय जायसवाल बोले- विपक्ष के सवालों से बचने के लिए छोटा रखा गया है शीतकालीन सत्र

पटना। मंगलवार से बिहार विधानसभा का शीत सत्र शुरू हो रहा है। 5 दिनों की होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विधेयक और राजकीय कार्य किए जाएंगे। ये 17वीं विधानसभा का सातवा सत्र है। 13 दिसंबर से शुरू होने वाले इस सत्र में पहले दिन शपथ ग्रहण होगा। हाल के दिनों में 3 विधानसभा क्षेत्र से नए विधायकों का उपचुनाव में निर्वाचन हुआ है। मोकामा, गोपालगंज और कुढ़नी के नए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। इस शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रमाणित कॉपियों को सदन पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के वित्तीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापना किया जाएगा। इसके बाद शोक प्रकाश लाया जाएगा। पिछले सत्र से लेकर अब तक विधान सभा विधान परिषद के ताल्लुक रखने वाले पूर्व सदस्य के निधन पर यह शोक प्रकाश लाया जाएगा। 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में किए जाएंगे। वही, 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022 23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किए जाएंगे। हालांकि 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। वही पूर्ण रूप से इस शीतकालीन सत्र में 4 दिन ही बैठक हो पाएगी।
सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा विपक्ष, जायसवाल बोले- विपक्ष के सवालों से बचने के लिए छोटा रखा गया है सत्र
इधर, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष अपनी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। विपक्षी दल बीजेपी इन 5 बैठकों को लेकर रणनीति बना रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ कर दिया यह सत्र इसलिए छोटा रखा गया है क्योंकि, सरकार विपक्ष के सवालों से भागना चाहती है, सरकार जनता के सवालों से भागना चाहती है। इसलिए महज 5 दिनों का यह सत्र रखा गया है। वहीं, संजय जायसवाल ने यह भी चेतावनी दे दी है कि रोजगार के मसले पर सरकार जो नियुक्ति पत्र बांट रही है, वह धोखा है और इसको लेकर सदन में हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस बार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी अकेले विपक्ष में बैठेगी। लेकिन, उनका मनोबल इस वजह से ऊंचा रहेगा क्योंकि पिछले दिनों हुए 3 विधानसभा के उपचुनाव में 2 में भाजपा ने जीत हासिल की है।

About Post Author

You may have missed