इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट, हम लोग मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे : तेजस्वी यादव

पटना। इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद बिहार में ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि सत्ताधारी दल जदयू और राजद के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है लेकिन इसी बीच शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की। वही तेजस्वी यादव जो अब तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का बहिष्कार करते नजर आ रहे थे वह शाम में कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए और बिहार में गठबंधन में दरार की खबर का खंडन किया इसी बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंडिया गठबंधन में मतभेद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की बेचैनी का नतीजा है लेकिन सच यही है कि हमलोग एकजुट हैं। इंडिया गठबंधन मिलकर आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। बिहार में तो उनका बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा। तेजस्वी ने कहा की बिहार में लड़ाई कहां है। बिहार में किस बात की लड़ाई है। बोलने और दावे करने वाले जो भी कह लें लेकिन बिहार में बीजेपी के लिए कुछ नहीं बचा है। बीजेपी को बेचैनी है, क्योंकि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बीजेपी के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ बोलते है, इससे कोई फर्क नही पड़ता है। जनता सब देख रही है और समय आने पर ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी। बिहार की जनता इनके झांसे के आनेवाली नहीं है। ये बात वो भी जानते है, बावजूद इसके वो धर्म और जाति के नाम पर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं। इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग इंडिया गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे सामने इनका खाता भी नहीं खुलेगा, क्योंकि यहां कोई लड़ाई ही नहीं है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी है।

About Post Author

You may have missed