October 28, 2025

PATNA : पत्नी ने अपने सहयोगियों से मिलकर करायी पति की हत्या, चार गिरफ्तार

दानापुर। शनिवार को दानापुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने बताया कि सहयोगियों की मदद से पत्नी ने अपने पति को गला दबाकर मार डाला और मामले पर पर्दा डालने के लिए आॅटो से शव को लाकर रूपसपुर थाना क्षेत्र के नहर में डाल दिया। पुलिस ने घटना में शामिल पत्नी सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है और आॅटो, मोटरसाइकिल एवं गमछा बरामद किया है। बता दें बीते 15 जून को रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। मृतक के पहचान के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने रूपसपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया। जिसका रुपसपुर थाना कांड संख्या 353/22 दर्ज है। मृतक की पहचान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर निवासी मो. राजू के रूप हुई।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो मामला प्रकाश में आया कि राजू और उसकी पत्नी रोजी खातून में नहीं बनती थी। रोजी खातून अपने सहयोगियों से मिलकर अपने पति राजू की हत्या की साजिश रची। इसमें जितेन्द्र कुमार, अतुल कुमार व मो. तरवेज ने साथ दिया। सभी एकजुट होकर राजू का गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने राजू की हत्या में मृतक की पत्नी रोजी खातून, जितेन्द्र कुमार, अतुल कुमार व आॅटो चालक तरवेज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया आॅटो, एक मोटरसाइकिल और दला दबाने वाला गमछा तक बरामद कर लिया। गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

You may have missed