September 16, 2025

छपरा में नशे में धुत व्यक्ति कर रहा था पत्नी की पिटाई, क्या हुआ ऐसा कि बचाने आया युवक हुआ बेहोश

छपरा । दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक गांव में नशे में धुत व्यक्ति अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। इसी दौरान महिला को बचाने के लिए आए युवक के निजी अंगों पर हमला किया, वह मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि यहां एक शराबी अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। इसे देखकर युवक उसे बचाने पहुंचा। नशे में धुत पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल युवक का नाम अनुराग पासवान है। उसे परिजनों ने बेहोशी की हालत में दिघवारा सीएचसी में भर्ती कराया है। होश में आने पर जब पुलिस ने उससे घटनाक्रम के बारे में पूछा तो पहले वह काफी देर तक बता नहीं पा रहा था। थोड़ी देर बाद उसने पुलिस को सारी बात बताई। थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक के आवेदन पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

You may have missed