जदयू में कौन-कौन थे आरसीपी सिंह के साथ लाइनअप : बैठक में हुए खुलासे, अशोक चौधरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म..

पटना। बिहार में एनडीए गठबंधन अब लगभग पूरी तरह से टूट गया है आज शाम 4:00 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम नीतीश कुमार अपना इस्तीफा सौंपेंगे। उसके बाद नई सरकार के गठन की कवायद आरंभ की जाएंगे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जदयू के बैठक में आज पार्टी तोड़ने की की जा रही साजिश को लेकर कई खुलासे हुए। बैठक के दौरान विधायकों के छह-छह करोड रुपए के ऑफर की बात भी सामने आई। इसी क्रम में विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह जी ने पर पार्टी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। उनका साथ देने के मामले में नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की भूमिका पर भी संदेह जताया गया। एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल ने भी इस संदर्भ में आज खबर चलाया है। दरअसल दिल्ली के एक पत्रकार अजय झा के ट्वीट के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के भूमिका को लेकर सस्पेंस का माहौल खड़ा हो गया। आज जदयू विधायक दल तथा संसदीय दल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री निवास में कई बातें सामने आई सीएम नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के तमाम में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पार्टी की एकता तथा मजबूती पर बल दिया उन्होंने कहा कि जब जूते साथ साजिश करने वाले किसी भी एक व्यक्ति हुए बख्शने वाले नहीं हैं पार्टी सूत्रों ने बताया कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जमुई से संसदीय चुनाव लड़ने का मंसूबा पाले हुए थे जिसे लेकर भाजपा की ओर से उन्हें लाइनअप किया जा रहा था हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका की इस प्रकरण को लेकर वाकई में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की भूमिका क्या थी? सिर्फ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी नहीं बल्कि कई अन्य मंत्री तथा विधायक जिन्होंने पूरे प्रकरण के दौरान आरसीपी सिंह के साथ लाइनअप होकर पार्टी लाइन से बाहर जाने के प्रयास किया है।वे सभी सीएम नीतीश कुमार के रडार पर हैं।

About Post Author

You may have missed