नए साल में हुड़दंग मचाने और शराब पीने वालों की खैर नहीं: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, क्यूआरटी टीम रहेगी तैनात

पटना। नववर्ष जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात से एक जनवरी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है। ये पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करेंगे। जाम छलकाने वालों से लेकर अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोग पुलिस के निशाने पर रहेंगे। दो दर्जन शराब माफिया के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। पुलिस 31 दिसंबर की देररात तक वाहनों की जांच करेगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस तैनात रहेगी। नेहरू पथ, अटल पथ, जेपी गंगा पथ, दीघा एम्स फ्लाइओवर समेत अन्य मार्गों पर पुलिस गश्त करती रहेगी। तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले बाइकर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा थाना पुलिस भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। पूर्व में जिन थाना क्षेत्रों में हुड़दंग की सूचना मिली थी, वहां सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के जवान अलग-अलग इलाके में गश्त करेंगे। एसडीपीओ और थानेदार भी अपने क्षेत्र में नजर रखेंगे। एक जनवरी की सुबह से देर शाम तक पार्क, सार्वजनिक स्थलों के आसपास पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
