महावीर कैंसर संस्थान में लेबर कार्ड लेकर आये मजदूर के जबड़े के कैंसर का हुआ मुफ्त में आपरेशन व इलाज

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर लेबर कार्ड धारक मजदूर मिली मदद : डॉ. एलबी सिंह

फुलवारी शरीफ। लेबर कार्ड धारक वैशाली निवासी गरीब मजदूर के जबड़े के कैंसर का सफलतापूर्वक आपरेशन व इलाज बिल्कुल मुफ्त करके महावीर कैंसर संस्थान ने गरीब परिवार को बड़ी राहत प्रदान की है। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि मात्र लेबर कार्ड लेकर वैशाली से पटना आये मजदूर परिवार की हालत ऐसी नहीं थी कि इलाज के लिए रुपये का प्रबंध कर सके, इसकी जानकारी जब महावीर कैंसर संस्थान में मिली तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर लेबर कार्ड धारक मजदूर का इलाज शुरू कराया गया। संस्थान में यह पहला मरीज है, जिसको लेबर कार्ड रहते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिल रहा है। भविष्य में इस तरह के मरीजों का अस्पताल आने पर मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में पलायन करने वालों मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषणा की गई थी कि लेबर कार्ड के आधार पर मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की जाएगी। वैशाली के हथसरगंज निवासी टुनटुन कुमार अपने जबड़े के कैंसर के इलाज कराने के लिए महावीर कैंसर संस्थान पहुंचे। सर्जनों की राय में उनका आपरेशन करना जरूरी था। संस्थान से बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति को जानकारी दी गई कि मरीज के पास सिर्फ लेबर कार्ड है। उसके बाद अस्पताल से उस गरीब मजदूर की सारी सूचनाएं समिति को भेजा गया। वहां टुनटुन कुमार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंर्तगत निबंधन किया गया एवं मरीज के इलाज के लिए अस्पताल को अधिकृत किया गया। टुनटुन कुमार का जबड़ा का आपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है एवं उसकी चिकित्सा चल रही है। इस सुविधा के अंर्तगत आने पर मरीज एवं परिजन काफी खुश हैं।

About Post Author

You may have missed