कब पलटी मारेंगे सीएम नीतीश..पावर कॉरिडोर में सब सेट..बीजेपी भी नहीं हटेगी पीछे..48 घंटे में क्या होगा..

पटना।(बन बिहारी) बिहार में राजनीतिक उथल पुथल का माहौल बढ़ा हुआ है। पावर कॉरिडोर में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में सत्ता की तस्वीर बदलने जा रही है।राजनीतिक गलियारों में लग रही अटकलों के मुताबिक जदयू एनडीए गठबंधन को छोड़कर महागठबंधन के साथ जा सकता है। हालांकि यह अटकलें लंबे समय से लग रही हैं।मगर अभी तक यह सिर्फ कोरी अफवाह बाजी ही साबित हुई थी।मगर अबकी बार फिर से इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। राजधानी पटना के सत्ता के गलियारों में सरगर्मियां बढ़ गई है।कल जदयू के द्वारा आहूत संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा आरसीपी सिंह पर पलटवार करने के क्रम में उन्हें चिराग मॉडल बनाने तथा जदयू को नुकसान पहुंचाने की जो बात खुलेआम कही गई। उसका मतलब यही निकलता है कि भाजपा जदयू को खत्म करना चाह रही थी।कल संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सरेआम आरसीपी सिंह तथा भाजपा के षडयंत्र को लेकर की गई टीका- टिप्पणी के बाद बिहार में बदलने वाली राजनीति की नई तस्वीर सामने आने लगी है।राजनीतिक जगत के सूत्रों ने बताया कि जदयू तथा राजद के द्वारा अपने अपने विधायकों को किसी भी परिस्थिति के अनुरूप तैयार रहने के लिए शीर्ष नेतृत्व के द्वारा कह दिया गया है।सूत्रों के मुताबिक आज तथा कल जदयू के द्वारा राजनीतिक हालातों का फाइनल समीक्षा कर लिया जाएगा।उसके बाद जदयू के द्वारा यथास्थिति बरकरार रखने या फिर सत्ता में परिवर्तन का फैसला लिया जाएगा।राजद तो कई बार खुलेआम सीएम नीतीश कुमार को अपने पाले में आने के लिए आमंत्रित कर चुका है।अभी जो नए राजनीतिक समीकरण बनने-बिगड़ने के आसार प्रतीत हो रहे हैं।उसे लेकर जदयू तथा राजद दोनों पार्टी के नेता कार्यकर्ता असमंजस में है।दरअसल पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में पक रही खिचड़ी को लेकर परस्पर अनजान हैं जानकार सूत्रों का दावा है कि अगर बिहार में महाराष्ट्र की तरह खेल हुआ तो भाजपा भी इस बार बैकफुट पर नहीं जाने वाली है।

Report-Ban Bihari

About Post Author

You may have missed