पटना सहित पूरे बिहार अगले कुछ दिनों में बदलेगा मौसम, पारा गिरने के साथ बढ़ेगी ठंड

पटना। पटना सहित पूरे बिहार के मौसम के मिजाज में कुछ दिनों बाद बदलाव देखने को मिलेगा। पारे में गिरावट के साथ प्रदेश में ठंड की मजबूत स्थिति बनेगी। फिलहाल, पटना समेत पूरे राज्य में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है। इनके प्रभाव से प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। बता दे की पांच दिनों के दौरान प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस व औसत न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, इस दौरान सुबह और शाम में गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को होगा। सुबह के बाद धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा। वही ग्रामीण व नदियों वाले इलाकों में सुबह व शाम में हल्की धुंध की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मंगलवार को गया का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान 19.6 तो अधिकतम 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

About Post Author

You may have missed