February 6, 2025

तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- वे अपने पिता से पूछे की चुनाव में क्यों दिया था अनंत सिंह को टिकट

पटना। बुधवार को मोकामा में हुई गोलीबारी के बाद अब इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। जहां एक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि अपराधी लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे। वहीं इसी मामले में अब शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी प्रसाद यादव के इस बयान पर पलटवार किया है। पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव जी को हमेशा कुछ बोलने की आदत बनी रहती है। अनंत सिंह प्रकरण को लेकर ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि पत्रकारों को उनसे पूछना चाहिए की 2020 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह को टिकट किसने दिया था। अनंत सिंह को टिकट देने का काम लालू प्रसाद यादव जी ने किया था तो सबसे पहले तेजस्वी यादव जी को अपने पिता से सवाल करना चाहिए कि अगर अनंत सिंह अपराधी है तो उनके पिता ने ऐसे अपराधी को टिकट क्यों दिया। जब कानूनी फैसले के कारण उनकी सदस्यता चली गई थी तो उनकी पत्नी नीलम देवी किसकी टिकट पर चुनाव लड़ी थी यह भी तो पूछिए। शुक्रवार को ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि आखिर वह बताएं कि उन्होंने अनंत सिंह को टिकट क्यों दिया। यह सब बेकार मतलब की बातें हैं राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को हमेशा बेमतलब बात करने की आदत बनी हुई है और इन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। तेजस्वी के बयान पर बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि जो लोग आज का रहे हैं कि अगर हम शासन में आएंगे तो बताएंगे कि प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे बदली जाती है उनको जरा अपने पिताजी के समय की कानून व्यवस्था को देखना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव जी ने अपने राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल के दौरान कानून की ऐसी व्यवस्था कर दी थी कि बिहार में अपहरण एक प्रमुख उद्योग बन गया था। ललन सिंह ने आगे कहा कि बिहार में जब से नीतीश कुमार का शासन आया है तब से कानून का शासन आया है। उनका शासन बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में अपने कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है। गोलीबारी की घटना पर बोलते केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कहीं कोई घटना होती है तो उसके बाद प्रशासन कार्रवाई भी करता है और मोकामा में जो घटना हुई है उसकी हम निंदा करते हैं और उसके संबंध में प्रशासन अपना काम कर रहा है और जल्दी पूरे मामले की तस्वीर सामने आने वाली है। प्रदेश की जनता को नीतीश कुमार और नीतीश कुमार की कानून व्यवस्था के ऊपर पूरा विश्वास है और किसी भी कीमत पर आरोपी बच नहीं सकते। लेकिन यह बातें राष्ट्रीय जनता दल के लोगों और तेजस्वी यादव को समझ में नहीं आएगी जिसके बारे में बिहार की जनता पूरी तरह से जानती है, बाकी आने वाले समय में कानून कौन बेहतर करेगा यह तो वक्त ही बताएगा विधानसभा 2025 का चुनाव ही बताया उसके पहले कुछ बोलना बेमतलब की बात है और राजद के लोगों को हमेशा ही बकवास करने की आदत रहती है या कोई नई बात नहीं है।

You may have missed