कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराया गया तो दूध सप्लाई बंद करने की चेतावनी

फुलवारी शरीफ। ऐक्टू नेता रणविजय ने कहा कि कोरोना का यह दूसरा विस्फोटक लहर कहर बन टूटा है और सर्वाधिक मौत आक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर व इलाज के अभाव में हो रहा है। ऐसी जानलेवा परिस्थिति में सुधा दूध सप्लाई कार्य में लगे युवा चालक व उप चालकों द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद बिना सुरक्षा किट के दूध सप्लाई कार्य कराए जाने का गंभीर आरोप सुधा डेयरी प्रबंधन पर लगाया है।
सुधा डेयरी मजदूर यूनियन अध्यक्ष व ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने डेयरी प्रबंधन को ईमेल व व्हाट्सअप के माध्यम से पत्र भेजकर दूध सप्लाई कार्य में लगे चालक व उप चालकों को कोरोना सुरक्षा किट खासकर अच्छे क्वालिटी का एन-95 मास्क, हैंड सेनेटाइजर, हैंड्स ग्लब्स, प्रतिदिन विभिन्न तरह का मल्टी विटामिन दवाई उपलब्ध कराने अन्यथा दूध सप्लाई ठप करने की चेतावनी दिया है।

About Post Author

You may have missed