September 18, 2025

वाहन जांच में सूरज कट्टा के साथ धराया

पटना सिटी। आलमगंज थाना की पुलिस थाना मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक से जा रहे सूरज साव को रोक कर जांच की गई। उसके कमर से देसी कट्टा मिला है। एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि तत्परता से वाहन जांच करने वाले सिपाही तनवीर अहमद को पुरस्कृत किया जाएगा।

You may have missed