वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी पर दुकानदारों ने लगाया जबरन पैसा मांगने व जान से मारने की धमकी का आरोप
पटना। पटना नगर निगम के वार्ड संख्या- 21 की पार्षद पिंकी कुमारी पर बोरिंग रोड स्थित कुमार टावर के सामने पार्किंग में दुकान लगाने वाले लगभग दर्जन भर दुकानदारों ने वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी तथा उनके पति रंजीत कुमार समेत पांच लोगों पर जबरन पैसा मांगने तथा नहीं देने पर जान से मारने का संगीन आरोप लगाते हुये श्री कृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि बीते पांच वर्षों से यहां के पार्षद पिंकी कुमार और इनके पति सहित साथ रहने वाले लोगों द्वारा जबरन हमलोगों से चार सौ रुपये प्रतिदिन लेते हैं। वहीं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं। दुकानदारों ने आरोप लगाते हुये आगे कहा कि इनके साथ रहनेवाले लोग हमेशा हथियार के तौर पर पिस्तौल व चाकू लिये रहते हैं। उक्त दुकानदारों ने श्री कृष्णापुरी थाने में अपनी जानमाल की रक्षा करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार स्थानीय थानाप्रभारी से की है।
पार्षद ने लिखा बोरिंग रोड पर अतिक्रमित स्थानों को ले महापौर व नगर आयुक्त को पत्र
ज्ञातव्य है कि वहीं दूसरी ओर गत 18 अगस्त को पार्षद पिंकी कुमारी ने नगर आयुक्त के साथ महापौर को इस संबंध में प्रतिलिपि दी है। जिसमें उन्होंने मांग किया कि बोरिंग कैनाल रोड में जाम की समस्या से निजात पाने के लिये अव्यवस्थित अतिक्रमणकारी दुकानदारों को बोरिंग कैनाल रोड में ही खाली स्थानों को देखकर व्यवस्थित करने की बात हुई थी लेकिन देखा जा रहा है कि दुकानदारों के द्वारा जहां पर थे, वहीं पर अतिक्रमित करने को कहा जा रहा है। चूंकि बोरिंग कैनाल रोड अतिव्यस्त इलाका है यहां यातायात की समस्या सुबह से लेकर आधी रात तक बनी रहती है। इसलिए बोरिंग कैनाल रोड के उतरी छोर के उदयन अस्पताल के सामने जो पार्किंग एरिया है, जिसको अभी हाल ही में दीवार को तोड़कर खाली कराया गया है। उसमें भी बोरिंग कैनाल रोड की पार्किंग स्थल के दुकानदारों को तत्काल व्यवस्थित किया जा सकता है। वहां बोरिंग कैनाल रोड में और अन्य स्थानों पर हमेशा जाम की समस्या कम रहती है लेकिन आने वाले कुछ ही वर्षों में वहां भी बोरिंग कैनाल रोड की तरह जाम की समस्या बनेगी, क्योंकि इससे पूर्व बोरिंग कैनाल रोड के आखिरी उतरी छोर पर सभी विक्रेताओं को पार्किंग स्थल में हीं जगह दे दिया गया था, जो आज भयंकर तौर पर जाम का कारण बना हुआ है। इसलिए बोरिंग कैनाल रोड को बेडिंग जोन से दूर रखा जाये। जनहित को ध्यान में रखते हुये और गरीब दुकानदारों को भी बोरिंग रोड एएन कॉलेज पानी टंकी के समीप खाली पड़े हुये नगर निगम के बड़े प्लॉट पर बेडिंग जोन बनाकर बोरिंग कैनाल रोड और बोरिंग रोड के दुकानदारों को व्यवस्थित कर दिया जाये। इसके अलावा पूर्व में दारोगा राय पथ को भी चिहिृनत किया गया है, वहां भी व्यवस्था किया जा सकता है।