बिहार एमएलसी चुनाव में 5 सीटों पर मतदान कल, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा चुनाव आयोग

पटना। बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के कुल पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को वोटिंग किया जाएगा। इसको लेकर कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब कल शाम इनलोगों की किस्मत बंद हो जाएगी और इसका रिजल्ट 5 अप्रैल को आएगा। इसको लेकर उम्मीदवार शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें गोलबंद करने में जुट गए। विधान परिषद् चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इसको लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के माध्यम से कई निर्वतमान विधान पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें विप के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, महाचंद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार सिंह , संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। इन पांच सीटों के लिए  स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों में भाजपा से अवधेश नारायण सिंह व राजद से पुनीत कुमार सिंह शामिल हैं। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के जीवन कुमार व जदयू के संजीव श्याम सिंह उम्मीदवार हैं। कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों में भाजपा के रंजन कुमार व जदयू के संजीव कुमार सिंह मैदान में बने हुए हैं। सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 उम्मीदवारों में भाजपा के महाचंद्र प्रसाद सिंह व जदयू के डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव शामिल हैं। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 12 उम्मीदवारों में भाकपा के आनंद पुष्कर व भाजपा के डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बनाया गया है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा की व्यवस्था भी रहेगी। बैलेट पर मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के सामने अपना वोट करेंगे।

About Post Author

You may have missed