बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलथान गाँव के मतदाता करेंगे वोट का बहिष्कार

बख्तियारपुर। पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलथान गाँव के मतदाताओं ने 7वें चरण में 19 मई को होनेवाली लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बुधवार को बेलथान गाँव के सैंकड़ों महिला पुरूष मतदाताओं ने हाथों में तख्ती बैनर लिये “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारेबाजी करते हुए बोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

इस संदर्भ में ग्रामीणों का कहना है कि बख्तियारपुर नगर परिषद को हर साल हमलोग बुनियादी सुविधाओं का टैक्स देते हैं, उसके बावजूद आज तक इस गाँव में सड़क नहीं बना है, जिससे हमलोगों को घोर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। हर बार चुनाव में प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं, सड़क की मांग करने पर ग्रमीणों को चुनाव जीतने के बाद सड़क निर्माण का वादा कर झांसा देकर मत ले लेते हैं फिर भूल जाते हैं। जब कभी रात में किसी की अचानक तबियत खराब हो जाये तो उसे खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। साथ ही यह सड़क फोरलेन से भी जुड़ा है। इसी सड़क से टाल के इलाकों में किसान खेती करने आया जाया करते हैं। वही कुुछ बुजुुर्गों की माने तो 12 फ़ीट की यह सड़क 1934 से प्रस्तावित है जिसका आज तक जीर्णोद्धार नही हुआ है।

About Post Author

You may have missed