पटना साहिब एवं पाटलिपुत्रा लोकसभा से 45 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में, देखें लिस्ट

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने बताया कि 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में संवीक्षा के उपरांत 45 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि संवीक्षा के उपरान्त 30-पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 19 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी विवरणी निम्न प्रकार हैः-

1. श्री रविशंकर प्रसाद, पिता-ठाकुर प्रसाद, पता-42, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड, कवि रमण पथ, नागेश्वर काॅलनी, पटना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं।

2. श्री शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा, पिता-भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा, पता-भुवनेश्वर निवास, गृह सं0-एल.-2, डी. ब्लाॅक, कदमकुआँ, पटना इंडियन नेशनल काॅग्रेस के उम्मीदवार हैं।

3. श्री बसंत सिंह, पिता-श्री रामेश्वर सिंह, पता-131, रोड नं0-02, राजेन्द्र नगर, पटना भारतीय जनक्रांति दल (DEMO) के उम्मीदवार हैं।

4. श्री प्रभाष चन्द्र शर्मा, पिता-स्व0 प्रताप नारायण शर्मा, पता-पहलवान घाट, दुजरा, थाना-बुद्धा काॅलोनी, पटना वंजित समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं।

5. श्री अमित कुमार गुप्ता, पिता-श्री विजेन्द्र प्रसाद, पता-तरनी प्रसाद लेन, पश्चिम दरवाजा, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार है।

6. श्री अशोक कुमार गुप्ता, पिता- श्री राजेन्द्र प्रसार, पता-बेलवर गंज, गुलजारबाग, पटना स्वतंत्री उम्मीदवार हैं।

7. श्री निमेश शुक्ला, पिता-स्व0 विरेन्द्र नाथ शुक्ला, पता-फ्लैट नं0-501, के.पी. इन्कलेव, नियर अभियंता नगर, बेली रोड, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

8. श्री सुमित कुमार सिन्हा, पिता-श्री वशिष्ट कुमार सिन्हा, पता-चैधरी टोला, सुल्तानगंज, महेन्द्रु, पटना शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार हैं।

9. श्रीमती अनामिका कुमारी, पिता-उमाकान्त ठाकुर, पता-SUCI(C) कार्यालय, नाला रोड, पटना सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आॅफ इंडिया (क्म्यूनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार हैं।

10. श्री दिनेश कुमार, पिता-स्व0 उगल सिंह, पता-बिहारी बिगहा, पंडारक, पटना राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी के उम्मीदवार हैं।

11. महबूब आलम अंसारी, पिता-अब्दुल रहमान अंसारी, पता-174, आनन्दपुरी, वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड, पटना भारतीय मोमिन फ्रान्ट पार्टी के उम्मीदवार हैं।

12. श्री अरविन्द कुमार, पिता-जगदिश प्रसाद यादव, पता-गोसाई टोला, कुट्टी मशीन के पास, थाना-पाटलीपुत्रा, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

13. श्री विष्णु देव, पिता-नगिण राम, पता-महेन्द्र गिरी अपार्टमेन्ट, शिवपुरी लेन, महेन्द्रु, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

14. श्री कुमार रौनक, माता-प्रभा सिन्हा, पता-चित्रगुप्त नगर, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

15. श्री राजेश कुमार, पिता-श्याम नन्द प्रसाद, पता-मीडिल स्कूल गली, बख्तियारपुर, पटना जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं।

16. श्री अखिलेश कुमार, पिता-रामपति प्रसाद, पता-सरिस्ताबाद पश्चिमी टोला, पो0-अनिसाबाद, थाना-गर्दनीबाग, पटना असली देशी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

17. श्रीमती रीता देवी, पति-छोटे सहनी, पता-शिवांजली हाउस, रोड नं0-11ई, राजेन्द्र नगर, थाना-कदमकुआँ, पटना विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार हैं।

18. श्रीमती रानी देवी, पति-दीपक पटेल, पता-दीघा, मरियम काॅलोनी, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

19. श्री जावेद अख्तर, पिता-समीम उद्दीन, पता-खान मिर्जा, थाना-सुल्तानगंज, पो0-महेन्द्रु, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि 31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 26 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी विवरणी निम्न प्रकार हैः-

1. श्री रामकृपाल यादव, पिता-स्व0 किशोरी प्र0 यादव, पता-गेरिया टोली, स्टेशन रोड, पो0-जी.पी.ओ., पटना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं।

2. डाॅ0 मीसा भारती, पति-शैलेश कुमार, पता-208, कौटिल्यनगर, एम.पी.एम.एल.ए. काॅलोनी, पो0-बी.भी.काॅलेज, पटना, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार है।

3. श्री नागमणि, पिता-राजा राम सिंह, ग्रा0+पो0+थाना-धनरूआ, जिला-पटना, शिवसेना के उम्मीदवार हैं।

4. श्री बृजेश्वर प्रसाद सिंह, पिता-रामस्वार्थ सिंह, ग्राम-ढनढनाचक, पो0-निसरपुरा, थाना-बेउर, जिला-पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।

5. श्री अनिल दास, पिता-विजेन्द्र दास, पता-ग्राम-मनोरह, पो0+थाना-पुनपुन, जिला-पटना, भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार है।

6. श्री सोहन राय पिता-देवधारी राय, ग्राम-परसा बाजार, रहीमपुर, परसा, पटना, युवा क्रान्तिकारी पार्टी के उम्मीदवार है।

7. श्रीमती ललिता राय, पति-नन्द किशोर यादव, पता-सगुना, गाँधी मूर्ति, पो0-दानापुर कैन्ट, पटना, बहुजन न्याय दल के उम्मीदवार है।

8. श्री जितेन्द्र विन्द, पिता-पलटु विन्द, ग्राम-मुगिला, पो0-शंकरपुर इमामगंज, थाना-खिरी मोड़, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।

9. श्री शिवकुमार सिंह, पिता-रामनाथ सिंह, पता-जीवराखन टोला, मनेर, पटना, अपना किसान पार्टी के उम्मीदवार है।

10. श्री सतीश कुमार, पिता-चन्द्रभूषण प्रसाद, छितनवाँ खासपुर, पो0-दाउदपुर, थाना-मनेर, पटना, भारतीय मोमीन फ्रन्ट के उम्मीदवार है।

11. श्री सुरेश पासवान, पिता-चन्द्रदेव पासवान, पता-मोहिउद्दीनपुर, पो0-पुनपुन, थाना-परसाबाजार, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।

12. वकील अहमद, पिता-जीमल अहमद, पता-मदरसा रोड, इस्लामिया मोहल्ला, पो0+थाना-गोपालगंज, पटना, जनता पार्टी के उम्मीदवार है।

13. श्री राजेश कुमार, पिता-स्व नागेश्वर सिंह, पता-पी/45 नरहट निवास फेज-1,आशियाना नगर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।

14. श्रीमती इन्दु देवी मिश्रा, पति-विजय शंकर मिश्रा, पता-बोचाचक, फुलवारी, पटना, भारतीय जनक्रान्ति दल(DEMO) के उम्मीदवार है।

15. मो0 कलिमुल्लाह, पिता-मुस्तफा, न्यू मिल्लत काॅलोनी, सेक्टर-1, ग्राम-नोहसा, पो0+थाना-फुलवारी शरीफ, पटना, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार है।

16. श्री रमेश कुमार शर्मा, पिता-परशुराम सिंह, पता-कोपे कलां, नौबतपुर, पटना, स्वतंत्र
उम्मीदवार है।

17. श्री शैलेश कुमार, पिता-सच्चीदानन्द सिन्हा, पता-नवादा, पो0-मुबारकपुर, थाना-फुलवारी, पटना, भारतीय आम आवाम पार्टी के उम्मीदवार है।

18. मो0 तौफिक अहमद, पिता-मो0 अब्दुल अहमद, पता-ईशापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, वोर्टस पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार है।

19. श्री मन्टु कुमार, पिता-राम नाथ राय, पता-दौलतपुर, पो0+थाना-बिहटा, पटना, असली देशी पार्टी के उम्मीदवार है।

20. श्री पुपुल कुमार शर्मा, पिता-दिनेश शर्मा, पता-जीनपुरा रोड, बिहटा टोला, पो0+थाना-बिहटा, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।

21. श्री विनोद दास, पिता-फग्गु दास, पता-नयाचक, फूलवारी, पटना, भारतीय भूजन काँग्रेस के उम्मीदवार है।

22. श्री रामनारायण मांझी, पिता-स्व0 जतिन मांझी, पता-मो0-चैहरमल नगर, पो0-अनिसाबाद, थाना-फूलवारी शरीफ, पटना, संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी के उम्मीदवार है।

23. श्री दुर्गेश नन्दन सिंह उर्फ दुर्गेश यादव, पिता-अवधेश नन्दन सिंह, पता-सिपारा, ढेलवा, थाना-बेउर, पटना, राष्ट्रीय जनविकास पार्टी(डेमो) के उम्मीदवार है।

24. श्री राम निरंजन राय, पिता-रामेश्वर राय, पता-N6, न्यू पुनाईचक, शास्त्रीनगर, पटना, राष्ट्रवादी चेतना पार्टी के उम्मीदवार है।

25. श्री राम प्रवेश रजक, पिता-स्व0 बंगाली रजक, पता-जय हिन्द काॅलोनी, रानीपुर, पो0+थाना-फूलवारी शरीफ, पटना, पिपुल पार्टी आॅफ इन्डिया(डेमो) के उम्मीदवार है।

26. श्री रमेश कुमार शर्मा, पिता-परशुराम सिंह, पता-कोपाकलां, नौबतपुर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।

नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी https://affidavit.eci.gov.in इस लिंक पर देखा जा सकता है।

About Post Author

You may have missed