October 28, 2025

समस्तीपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प: 5-6 राउंड फायरिंग, एफआईआर करने के विवाद में हुई मारपीट

समस्तीपुर। समस्तीपुर में रविवार देर शाम एफआईआर करने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। गोलीबारी भी हुई। इसमें 18 साल का एक युवक घायल हो गया। विरोध में लोगों ने हमला करने वाले कैलाश भगत की दुकान और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घायल युवक की पहचान गोपालपुर गांव के जोधन महतो के बेटे पिंटू महतो (18) के रूप में की गई है। घायल युवक को सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उधर, घटना के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। बाद में दलसिंहसराय डीएमपी नजीब अनवर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर देर रात मामला शांत कराया। उन्होंने दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला जिले के विद्यापतिनगर के बालकृष्णपुर मड़वा गांव का है। दो पक्षों में 6 महीने पहले मारपीट हुई थी, जिसमें सुनील महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज थी। रविवार को पुलिस ने सुनील महतो को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ही विवाद शुरू हुआ। कैलाश भगत के बेटे निलेश कुमार ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे दहशत का महौल बन गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फायरिंग के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

निलेश की गिरफ्तारी से नाराज उसके छोटे भाई अनितेश महतो उर्फ पप्पू ने देर शाम पिंटू महतो को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पिंटू कुमार के दाएं हाथ में गोली लग गई। गोली की आवाज पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही कोल्ड स्टोरेज-विद्यापतिनगर सड़क को जाम कर दिया। इसी दौरान लोगो ने आरोपी कैलाश भगत की दुकान के पास लगी दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। वहीं दुकान में तोड़फोड़ की। लोगों ने बताया कि आरोपी दोनों भाई अपराधी प्रवृत्ति का हैं। लूट के मामले में एक आरोपी डेढ़ साल जेल में रहने के बाद चार माह पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है। दलसिंहसराय के डीएसपी नजीब अनवर ने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया गया है। घटना को लेकर अभी पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अन्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

You may have missed