पटना में साइबर ठग ने टीचर का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कई छात्रों को बनाया शिकार, मामला दर्ज

पीड़ित छात्र

पटना। साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई चंद मिनटों में उड़ा रहे ले रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां एक टीचर का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कई छात्रों को अपना शिकार बना लिया। दरअसल पूरा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां बीपीएससी की तैयारी कराने वाले द हिंद कोचिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षक मो. नाजमुद्दीन के नाम से ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया। जिसके बाद कई छात्रों को शिक्षक के नाम से मैसेज किया कि मेरा एक्सीटेंड हो गया है, कुछ मदद करो। छात्र शिक्षक की तकलीफ समझकर खाने-पीने और पढ़ाई के लिए जमा किए गए पैसे को साइबर ठग को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाजमुद्दीन सर ने अपने फेसबुक आईडी पर छात्रों से हो रहे फ्रॉड को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया। पीड़ित छात्र निखिल के मुताबिक सर के आईडी से मैसेज आया कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है, कुछ रुपए की जरूरत है। ये सुनते ही पहले 3 हजार, फिर दो हजार और 400 करके 5400 ट्रांसफर कर दिया। इसी तरह कई छात्रों से 200 से लेकर आठ हजार रुपए तक ट्रांसफर करा लिया। शातिर रुपए अकाउंट में आते ही आईडी ब्लॉक कर देता था। टीचर नाजमुद्दीन आलम ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दी है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से अपील करते हुए कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, कोई मेरे नाम से आईडी बनाकर पैसों की मांग कर रहा है। कोई अगर इस तरह से रुपए मांगे तो उसे बिल्कुल नहीं दें…सतर्क रहें। केस दर्जकर साइबर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed