September 17, 2025

पालीगंज : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पालीगंज। शनिवार को पटना के पालीगंज बाजार स्थित अरवल मोड़ के पास मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ ग्रामीणों ने एनएच 139 मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी रामकेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र अनिल यादव ट्रैक्टर पर बालू लेकर पटना बेचने जा रहा था। उसी दौरान परसा के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत शुक्रवार को हो गया। वहीं परसा थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जब शव शनिवार को मृतक के पैतृक गांव दरियापुर गांव पहुंची तो घर मे मातम छा गया। परिजनों का हाल रो रोकर बुरा हो गया। वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पालीगंज स्थित अरवल मोड़ के पास एनएच 139 मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क से जाम हटवाई।

You may have missed