जमुई में नाबालिक चोर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

जमुई। बिहार के जमुई जिलें में बुधवार की देर रात एक होलसेल की दुकान में चोरी करने गए नाबालिग चोर को ग्रामीणों ने छत से कूदकर भागने के क्रम में उस से खदेड़ कर पकड़ लिया। साथ ही चोर को जमकर पीटाई कर दी। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों की मदद से नाबालिग चोर मॉबलिंचिंग के शिकार होने से बच गया। इस दौरान चोर की पहचान पिडरोंन पंचायत के पिडरोंन निवासी किशो सिंह के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में की गई। जबकि चोर से नाम पूछा गया तो वह अपने पिता का नाम पवन मंडल बता रहा है। लेकिन वह नाम ग्रामीणों ने गलत बताया। बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत पिडरोंन पंचायत के लता गांव निवासी अमरजीत साह अपने घर में ही किराना होलसेल का दुकान चलाता है। और बुधवार की रात 9 बजे के आसपास अपना दुकान बंद कर घर में सोने के लिए चला गया था। और देर रात शौच के लिए उठे तो दुकान का सामान बिखरा हुआ पाया। इसको लेकर अमरजीत साह शोर मचाने लगा तभी चोर घर के अंदर ही छिपा था और वह भागने के लिए सिरीह के सहारे छत पर चढ़ा गया और छत से कूदकर भागने लगा। तभी मौजूद आसपास के लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया। इस दौरान दुकानदार अमरजीत साह ने बताया कि गनीमत रहा चोर दुकान का गल्ला तक नहीं पहुंचा। जिससे दुकान की पूंजी के लिए रखे पांच लाख रुपए की चोरी होने से बच गया। हालांकि जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा नाबालिक को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed