PATNA : वेतनमान और स्थाई नौकरी की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल ने किया प्रदर्शन, बेरिकेडिंग तोड़ डाकबंगला चौराहा पहुंचे प्रदर्शनकारी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में वेतनमान और स्थाई नौकरी की मांग को लेकर आज ग्राम रक्षा दल ने किया प्रदर्शन। वही ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में बैरिकेडिंग तोड़ते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बता दे की सभी प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से बेरिकेडिंग तोड़ते हुए राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे। वही ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शनकारी को यहां प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया। वही प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें मालूम था कि धारा 144 लागू है। वही फिर भी हमलोगों ने प्रदर्शन किया। वही उन्होंने कहा की लालू यादव के समय में हमलोगों को बहाल किया गया था। उम्मीद है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो 10 लाख रोजगार का वादा किये हैं, उसमें ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों को भी शामिल किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed