एम्स पटना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न, सफल प्रतिभागियों को निदेशक ने किया सम्मानित

फुलवारी शरीफ। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना ने संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक मनाया गया। कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला, हिंदी-अंग्रेजी निबंध, हिंदी-अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विकास कुमार महतो ने प्रथम स्थान और मोहम्मद नियाज खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिया वैभव ने प्रथम तथा मंजेर अली ने द्वितीय स्थान, हिंदी निबंध प्रतियोगिता में सोनम बरियार ने पहला और निशांत कुमार ने दूसरा स्थान, अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में डी. कोटेश्वरम्मा ने पहला और मुमताज करीम ने दूसरा, अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में रतीश नायर ने पहला और रोशनी परवीन ने दूसरा, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजीव कुमार ने प्रथम व हिमांशु मोहंती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार और प्रमाण पत्र एम्स पटना के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने वितरित किए तथा उनके प्रयासों को काफी सराहा। कार्यक्रम में प्रो. सीएम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक और मोहन वर्मा, वित्त और मुख्य लेखा अधिकारी भी उपस्थित थे।


पूरे कार्यक्रम का संचालन और प्रस्तुति रीना श्रीवास्तव, प्रमुख, फिजियोथेरेपी, एम्स पटना ने की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. वीणा सिंह ( हेड, बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी), अध्यक्ष, आयोजन समिति, डॉ. अविनाश कुमार (सहायक प्रोफेसर, हड्डी रोग), आयोजन समिति के सदस्य और रीना श्रीवास्तव ( प्रमुख , फिजियोथेरेपी ), सदस्य द्वारा किया गया था। आयोजन समिति के इन गतिविधियों के दौरान प्रो. उमेश भदानी, डीन, प्रो. बिन्टे कुमार, एसोसिएट डीन, प्रो. साधना शर्मा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दीवेंदु भूषण, डॉ. सरसीज शर्मा, डॉ. पूनम कुमारी एवं रतीश नायर कार्यक्रम में अतिथि तथा न्यायाधीश के रूप में भाग लेकर प्रतियोगियों की हौसला अफजाई की।

About Post Author

You may have missed