विधानसभा के टिकट को सिनेमा टिकट समझने वालों को जनता सिखाएगी सबक,सुमित कुमार सिंह ने कहा

जमुई।जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह का प्रचार अभियान जारी है।पिछले चुनाव में बतौर निर्दलीय एनडीए उम्मीदवार को बुरी तरह से मार देने वाले सुमित सिंह इस बार भी पूरे दमखम के साथ राजनीति के अखाड़े में उतरे हैं।चकाई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सुमित सिंह का दौरा उनके विरोधियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।सोनो के छूछूनरिया पंचायत में जनसंवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव और सिनेमा के टिकट में क्या अंतर होता है? इसका ज्ञान सोनो-चकाई की जनता बिहार के हवा-हवाई नेताओं को करवाने वाली है। विधानसभा क्षेत्र में पांच साल की मेहनत, जीवन खपाने वाले को जनता वोट देकर विधानसभा की सदस्यता का टिकट देती है। जबकि सिनेमा का टिकट तो रुपया देकर टिकट बेचने वालों से खरीद लिया जाता है। उसमें टिकट बेचने वालों को माल और टिकट खरीदने वालों को मज़ा मिलता है। लेकिन विधानसभा को सिनेमा समझने वालों को सजा जनता देगी, इसकी शुरुआत बिहार के सबसे अंतिम विधानसभा क्षेत्र चकाई से हो गयी है।सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड अंतर्गत छुछुनरिया पंचायत के छाताकरम ग्रामवासियों के बीच जनसंवाद से तो यह संदेश साफ है। उपस्थित जन समुदाय को लेकर पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सबों ने एक स्वर में कहा कि मैं नहीं, वह सब चुनाव लड़ रहे हैं। जनतंत्र का पाठ हुक्मरानों वह पढ़ाएंगे। हवा में उड़ने वाले बेईमानों को जमीन पर लाएंगे। देर शाम के कार्यक्रम में रामानंद पंडित,गणेश पंडित,सीताराम पंडित,जगदीश राय सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed