गोपालगंज में चला वाहन जांच अभियान; सड़क पर उतरे एसपी, लोगों को पहनाया हेलमेट

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा वैसे बाइक चालकों रोक कर कार्रवाई कर रही है जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। वहीं यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को एसपी स्वर्ण प्रभात खुद सड़क पर उतरे और बिना हेलमेट चलाने वाले को रोक कर पूछताछ के बाद हेलमेट पहना कर यातायात नियमों को पालन करने की हिदायत दी। सपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की जिले में सड़क हादसे में हुए मौत चिंताजनक है। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा वैसे लोग शामिल हैं जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से हेलमेट की जांच विभिन्न चौक चौराहों पर की जा रही है। उन्होंने बताया की बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोककर पहले हेलमेट खरीदकर पहनने को कहा जाता है। अगर कोई हेलमेट तत्काल नहीं खरीदता है तो उसका चलान काटा जाता है। उन्होंने बताया की हमारा यह अभियान जारी है। पिछले एक माह से यह कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा की बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाएं। जो लोग हेलमेट खरीद ले रहे हैं उन्हे बिना फाइन के छोड़ा जा रहा है। सुरक्षा को लेकर वाहन दुर्घटनाओं से बढ़ता हुआ मृत्यु दर को कम करने की कोशिश की जा रही है। जीरो मृत्युदर लाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक नगर थाना क्षेत्र में ही यह कार्यवाई की जा रही थी। और भी चार थाने को चिन्हित किया गया है। जहां वाहन दुर्घटना ज्यादा हो रही है। वहां भी यह अभियान चलाया जायेगा।

About Post Author

You may have missed