हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग की धोखाधड़ी पर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी, धोखेबाजों से रहे सावधान

जम्मू। श्री माता वैष्णो के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर से जाने के इच्छुक श्रद्धालु सावधान रहें। कुछ अनाधिकृत वेबसाइट पर जारी होने वाले विज्ञापनों पर हेलीकाप्टर की टिकट या प्रसाद की बिक्री को लेकर आप धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी आनलाइन सेवाएं केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एप से ही प्राप्त करें। माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं से आनलाइन धोखाधड़ी की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने तीर्थयात्रियों से धोखेबाजों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने श्रद्धालुओं को टिकट बुकिंग में श्राइन बोर्ड की आधिकारिकऔर माता वैष्णो देवी एप का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

बताया जा रहा हैं कि धोखेबाजों द्वारा तीर्थयात्रियों को धोखा देने के संबंध में शिकायतें पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा और साइबर शाखा में दर्ज कराई जा चुकी हैं, जो मामले की जांच कर रही है। इसके साथ साथ कटड़ा से सांझीछत और वापस जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकाप्टर टिकटों की बिक्री केवल श्राइन बोर्ड का एकमात्र विशेषाधिकार है। बोर्ड ने किसी भी एजेंट, एजेंसी या व्यक्ति को हमारी वेबसाइट का उपयोग करने के लिए अधिकृत नहीं किया है। श्राइन बोर्ड की ओर से सभी आनलाइन सेवाएं आधिकारिक वेबसाइट और एप के माध्यम से ही दी जा रही हैं। इसके साथ बोर्ड ने श्रद्धालुओं को सावधान करने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स भी लगाए हैं।

About Post Author

You may have missed