कल से शुरू होगी यूपीएससी की मुख्य परीक्षाएं, पटना के दो केदो पर 5 दिनों तक चलेगा एग्जाम
पटना। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा शुक्रवार से होगी। पटना के दो परीक्षा केंद्रों पर पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा की बड़ी तैयारी की गई है। मुख्य परीक्षा में पटना केंद्र पर कुल 382 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने बैठक की। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कई अहम चर्चा की। इसमें पटना साइंस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती प्रमुख रही। 15, 16, 17, 23 एवं 24 सितम्बर को होने वाली परीक्षा में कुल 382 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा उप केन्द्र पर एक-एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी और एक-एक सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दण्डाधिकारी तैनात किए गए हैं। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही हॉल को बंद कर दिया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से जबकि द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे होगी। परीक्षा के लिए दो उपकेंद्र बनाए गए हैं। पहला पटना साइंस कॉलेज परीक्षा हॉल एंड रसायन शास्त्र विभाग का ब्लॉक है और इसी कॉलेज को प्रशासनिक और भौतिक विभाग का ब्लॉक शामिल है। मोबाइल, डिजिटल व स्मार्ट घड़ी, ब्लूटुथ या अन्य कोई उपकरण को परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं है। ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित स्थान (परीक्षा उप केन्द्र) को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर बैठने की अनुमति भी परीक्षार्थियों को नहीं है।