उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुये ट्री मैन लायन राजू कुमार मारकोनी

वृक्षारोपण व वन संरक्षण के लिये मिला सम्मान      
लायन्स क्लब के सदस्यों ने दी ट्री मैन को बधाई
तिलौथू (रोहतास)। पेड़ों से अधिक लगाव और लोगों की जीवन बचाने के लिये लगभग दस हजार वृक्षों को रोपित करने वाले तिलौथू प्रखंड के पथरा गांव निवासी राजू कुमार उर्फ मारकोनी को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पटना में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनभद्र लायंस क्लब से जुड़े सभी सदस्यों द्वारा राजू मारकोनी को बधाई दी गयी। रोहतास जिले में ट्री मैन के नाम से चर्चित राजू मारकोनी द्वारा तिलौथू के राधा-शांता महाविद्यालय, अमलतास के बीएड कॉलेज और अपने गांव पथरा के बाद तुतला भवान, सरस्वती शिशु मंदिर व तिलौथू थाना परिसर के अलावे कई सार्वजनिक स्थानों के साथ सड़कों के किनारे लगभग दस हजार वृक्षों को लगाने का श्रेय जाता है। इसके लिये इन्हें कई संस्थानों से प्रशस्ति पत्र पहले भी मिल चुकी है। इसी आलोक में सोमवार को राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान परिसर में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हाथों वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव 2019 में पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय योगदान के लिये विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। लायन राजू कुमार तिलौथू महाविद्यालय के सटे सोन तट के किनारे एक उद्यान की सपना संजोये हैं। राजू के पुरस्कृत होने की सूचना पाते ही सोनभद्रा लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी खुशी का इजहार व्यक्त करते बधाई दिये। जिसमें मुख्य रूप से तिलौथू हाउस परिवार से वरिष्ठ लायन यसवीर सिन्हा, लायन रंजीत सिन्हा, अध्यक्ष डॉ. लायन अशोक कुमार सिंह, सचिव लायंस दीपक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष केवल कुमार, लायन राजीव रंजन, सह सचिव लायन असलम अख्तर, लायन अमीर इकबाल, लायन कौशल कुमार, लायन सत्यानंद कुमार, लायन मनीष कुमार सहित सभी के साथ वन विभाग के डीएफओ प्रधुम्न गौरव एवं रेंजर सत्येद्र कुमार शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Post Author

You may have missed