मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा प्रहार,कहा आपने तो ‘रावण’ को भी मात दे दिया योगी जी

नई-दिल्ली।बजरंगबली को लेकर किए गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टिप्पणी के बाद धर्म एवं राजनीतिक क्षेत्र में उबाल आ गया है।उत्तर प्रदेश के कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने तो रावण को भी मात दे दिया है।रावण ने भी हिमाकत जुटाई थी बजरंगबली की जाति उदभेदन की जिसका नतीजा सभी जानते हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि सत्ता के मद में चूर राजनेता अक्सर ऐसी हरकत करते हैं।योगी आदित्यनाथ का बयान पूरी तरह से निंदनीय है और ऐसे बयानों के कारण ही भाजपा सरकार का विनाश होगा।
ज्ञातव्य हो कि राजस्थान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में बजरंगबली को दलित, वनवासी बताया था।इसके बाद से देशभर में उनके इस बयान को लेकर टीका- टिप्पणी का दौर आरंभ हो गया।अधिसंख्य लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान की निंदा की।इस बयान के प्रतिक्रिया स्वरूप लखनऊ में शनिवार को हड़कंप मच गया जब दलित उत्थान के बैनर तले दलित समुदाय के लोगों ने हनुमान सेतु सहित बजरंगबली के मंदिरों पर अपना हक जताया।हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही स्पष्ट किया कि बजरंगबली समाज के सभी वर्गों के पालनहार हैं। मगर इसके बावजूद योगी आदित्यनाथ के इस टिप्पणी पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

You may have missed