अमृतवर्षा इम्पैक्ट: फतुहा के प्रत्येक वार्ड के सड़कों व गलियों में लगेंगे 80-100 LED बल्ब

फतुहा। बीते 12 नवंबर को संपूर्ण बिहार पेज पर नगर परिषद के कोष में साठ लाख रुपये रहने के बावजूद भी अंधेरे में रह गयी ‘फतुहा की सड़कें व गलियां शाीर्षक’ से खबर छपने के बाद नगर प्रशासन से लेकर नगर विकास विभाग तक के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गयी। इधर खबर छपने के बाद नगर प्रशासन के वार्ड पार्षद शहर को रौशन करने के लिये कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद पर दबाव बनाने लगे। वहीं बढ़ते दबाव को देखते हुये कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद इस संदर्भ में एक प्रस्ताव विभाग को भेजा जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी। वहीं सरकार ने मंजूरी हीं नही दी बल्कि इसके लिये जमा कोष के अतिरिक्त अलग से फंड भी निर्गत कर दी गयी। बीते गुरुवार को सरकार की कंपनी इइएसएल ने सर्वे कार्य भी शुरू कर दी जो कि शुक्रवार को पूरी भी हो गयी। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शहर में लाइटिंग लगाने का काम तीन चरण में पूरा किया जायेगा। पहले चरण में शहर के प्रत्येक वार्ड में लगे विद्युत पोल पर एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे वहीं दूसरे चरण में जहां पोल नहीं है, उक्त स्थल पर कंपनी द्वारा पोल लगाकर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी तथा तीसरे चरण में पूरे शहर की लाइटिंग कनेक्शन के लिये एक नियंत्रित पैनल बैठाया जायेगा। अधिकारियों ने यहां तक बताया कि पूरे शहर की लाइटिंग व्यवस्था की देखरेख करने के लिये हमारी कंपनी सात वर्षों तक जिम्मेवार रहेगी। उनके अनुसार प्रत्येक वार्ड में तकरीबन  80 से 100 बल्ब लगाये जायेंगे तथा किसी तरह की परेशानी होने पर पोल के नीचे कंपनी के अधिकारी की फोन नंबर अंकित किये जायेंगे। लाइटिंग व्यवस्था का कार्य पांच या छह दिसंबर से शुरू कर दिया जायेगा। सर्वे के बाद आयोजित बैठक में मुख्य पार्षद रुपा कुमारी, उपाध्यक्ष सुषमा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, बीटू कुमार, संतोष चंद्रवंशी, समाजसेवी, संजय गोप, सुधीर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed