यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा को किसानों को कुचलकर मारने के मामले में गिरफ्तार किया

अमृतवर्षा ब्यूरो. उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा तथा किसानों के मौत के मामले में आखिरकार यूपी पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया. लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा को लेकर मंत्री पुत्र आशीष मिश्र को करीब 12 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए यूपी पुलिस ने बताया की गिरफ्तार मंत्री पुत्र को कल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा ।
याद रहे कि लखीमपुर में हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. आशीष मिश्रा पर अपने वाहन से किसानों को कुचल कर मार डालने का आरोप लगा है.आशीष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं ।
सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने उससे पूछताछ के लिए 40 प्रश्नों की सूची बनाई थी।बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में मंत्री पुत्र यह नहीं बता सके कि घटना के समय वह कहां थे.
सूत्रों के अनुसार आशीष मिश्रा ने ज्यादातर सवालों का जवाब नहीँ दे पाए तथा सवाल का जवाब देने से बचते रहे । डीआई जी मोनिटरिंग उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कल आशीष को कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा तथा रिमांड मांगी जाएगी । आज की जांच में आशीष ने पुलिस के साथ सहयोग नहीँ किया।
एसआईटी के मुखिया डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस लाइन में मीडिया को बताया कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है इतना कहकर एक बार फिर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया । माना जा रहा है कि अब मोनू मिश्रा को जेल भेजने की तैयारी कर ली गई है। किसी भी वक्त उन्हें वहां से निकाल कर जेल भेजा जा सकता है.

You may have missed