November 14, 2025

छपरा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

पटना। बिहार के छपरा जिले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियों पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। सोनपुर-छपरा हाइवे पर दिघवारा थाने के उन्नहचक गांव स्थित एक मंदिर के समीप यह घटना हुई। पथराव में काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंचे डीएसपी अंजनी कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने इस हमले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की क्षतिग्रस्त गाड़ियों को छपरा जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। केशव प्रसाद मौर्य बिहार बीजेपी द्वारा आयोजित सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होने के लिए पटना आए थे। शुक्रवार की शाम यूपी के डिप्टी सीएम पटना से सड़क मार्ग से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। राहत की बात यह रही कि हमले समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गाड़ी पर सवार नहीं थे। वे प्लेन से लखनऊ लौट गए थे।

वही घटना के बारे में एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि पटना में आयोजित सम्राट अशोक के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आए थे। उनके कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश से सिक्योरिटी वाहन भी आया था। कार्यक्रम के बाद उनके लौट जाने पर सड़क मार्ग से सिक्योरिटी वाहन लखनऊ जा रहा था। दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्नहचक मंदिर के समीप चार-पांच युवकों ने उनके सिक्योरिटी वाहन पर पथराव कर दिया। पथराव की सूचना पर एसडीपीओ अंजनी कुमार, नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हमले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए युवक विकास कुमार ने अपना बयान दिया है। युवक के अनुसार सिक्योरिटी वाहन से उसकी बाइक में हल्की ठोकर लगी थी। इससे वह दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। उसने वाहन को रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन वाहन के नहीं रुकने पर उसने पीछा कर पथराव कर दिया। वहीं इस संबंध में सिक्योरिटी वाहन चालक योगेंद्र सिंह ने गिरफ्तार युवक और उसके चार-पांच साथियों को आरोपित करते हुए नया गांव थाने में आवेदन दिया है।

You may have missed