बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस, सांसद महबूब अली कैसर के घर पहुंच ईद की दी बधाई

पटना। रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस आज दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। जहां आज ईद के शुभ अवसर पर पार्टी के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महताब आलम के घर पहुंच कर ईद की शुभकामना एवं बधाई दी। वही प्रदेश प्रवक्ता मनीष आनंद ने बताया कि पारस अपने संदेश में देशवासियों को ईद के शुभ अवसर पर ईद की ढेरों शुभकामनाएं दी और कहा कि मुस्लिम भाई रमजान के पाक त्योहार एक महीना के बाद एक मज़हबी खुशी का त्योहार मनाते हैं। वही आगे पारस ने ईद के अवसर पर देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं दी तथा सभी देशवासी हमेशा स्वस्थ रहें, खुश रहें प्रदेश में अमन चैन सुख शांति की कामना की। वही प्रदेश प्रवक्ता मनीष आनंद ने बताया कि पारस ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। ये दिन रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है, जिसमें मुसलमान सुबह से शाम तक उपवास करते हैं। ये उपवास महीने भर चलता है, ईद पर्व पर सभी मुस्लिम तथा सभी धर्म के मानने वालों की बधाई अल्ला सभी के जीवन में खुशी लाये तथा शांति, सद्भाव, आपसी भाईचारा समाज में बना रहे। वही आज मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेश्वर सिंह प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह रालोजपा नेता मंटू यादव मनीष स्वर्णकार प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार मनीष त्यागी सहित कई नेताओं ने सांसद के घर पहुंच कर ईद की बधाई दी।

About Post Author

You may have missed