केंद्रीय कैबिनेट से मिली 5G स्पैक्ट्रम नीलामी की मंजूरी, अगले साल तक इन शहरों में सबसे पहले शुरू हो सेवा

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने देश में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक स्पैक्ट्रम को अगले 20 साल के लिए नीलाम किया जाएगा। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस मुहैया करा सकेगी। यह मौजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होगी। वही अभी देश में 5G सर्विस शुरू करने की तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन सरकार के मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पेक्ट्रम खरीदती है उसको 6 महीने से 1 साल के अंदर सर्विस शुरू करनी ही होगी। कई टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं, ऐसे में वह स्पेक्ट्रम खरीदने के 3 से 6 महीने के अंदर सर्विस शुरू कर सकते है। 20 साल वैलिडिटी पीरियड 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई 2022 के आखिर तक की जाएगी। स्पेक्ट्रम की नीलामी लो (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz), मिड (3300 MHz) और हाई (26 MHz) फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए होगी। वही उसके बाद 5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है। जानिए 5G के शुरू होने से लोगों को क्या फायदे होने वाले हैं।
जानिए क्या-क्या होंगें 5G इंटरनेट के फायदे :
यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
वॉट्सऐप कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
मूवी 20 से 25 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।
5G आने से इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम को कनेक्ट करना आसान होगा।
देश के इन शहरों में सबसे पहले लॉन्च हो सकता है 5जी
भारत में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए तीन बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया काम कर रही हैं। इन तीनों कंपनियों ने मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनियों एरिक्सन और नोकिया के साथ मिलकर काम शुरू किया है। वहीं अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के जिन शहरों में सबसे पहले 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत होने की संभावनाएं हैं उनमें चंडीगढ़, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के नाम शामिल हैं। वही इन शहरों के बाद द्वितीय चरण में देश के सभी राज्यों की राजधानी में 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत की जाएगी और धीरे-धीरे इसका विस्तार सभी शहरों से होते हुए देश के ग्रामीण इलाकों तक किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed